Tuesday 1 January 2013

नववर्ष 2013 पर जिला बार एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया


मंडी। नववर्ष 2013 के आगमन पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को बार रूम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को शुभ कामनाएं देते हुए उन्होने कहा कि हमें आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि इससे पहले की लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाए हमें व्यवस्थात्मक खामियों को दूर कर लेना चाहिए। उन्होने उममीद जताई कि बार और बेंच के बीच बेहतर तालमेल से लोगों को त्वरित न्याय सुलभ करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उपायुक्त मंडी देवेश कुमार, पुर्व जिला एवं सत्र न्यायधीश एम एस मंडयाल, टी एन वैद्या, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, प्रदेश बार कौंसिल के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया और बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दुनी चंद शर्मा ने भी बार एसोसिएशन के सदस्यों को नववर्ष का संदेश दिया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार ने कार्यक्रम में आयोजित सभी न्यायधीशों और प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत करते हुए पिछले 6 माह में हुए कार्यों का ब्योरा रखा और अधिवक्ताओं के समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने बताया कि कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा बलदेव सिंह, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर दो प्रथम श्रेणी राजेश चौहान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज राय, लोक अभियोजक, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज सहित बार एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद थे। वहीं पर वकीलों की संस्था गुरूमुख सभा की ओर परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार के गुरूमुख के रूप में अधिवक्ता अमन ठाकुर का चयन किया गया। जबकि एलपीओ के रूप में विक्रांत शर्मा को चयनित किया गया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...