Thursday 24 January 2013

मल्टीप्लैक्स शॉपिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण करवाने में प्रशासन कृतसंकल्पः देवेश कुमार


मंडी। उपायुक्त श्री देवेश कुमार ने आज कहा कि मण्डी शहर के जेल रोड में मल्टीप्लैक्स शॉपिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण करवाने में प्रशासन कृतसंकल्प है । इस संदर्भ में यह उल्लेखनीय है कि उक्त कम्पलैक्स के लिए प्रशासन द्वारा 9183$24 वर्ग मीटर भूमि मुहाल टारना में प्रस्तावित की गई थी । राजस्व कागजात में भी रक्बा इतना ही दर्ज है । राजस्व अभिलेख व नकल जमाबंदी को सत्यता की अवधारणा प्राप्त है तथा इसे अधीनस्त न्यायलय से उच्चतम न्यायलय तक मान्यता प्राप्त है । अत: राजस्व अभिलेख के अनुसार प्रस्तावना ठीक थी तथा अभिलेख में दर्ज रकबा के आधार पर गलत नहीं थी । उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रफल में जो भिन्नता ध्यान में आई है उसके संबंध में छानबीन करने पर पाया गया है कि कुछ नम्बरान खसरा का क्षेत्रफल बन्दोबस्त विभाग द्वारा ही 1960-70 के दशक में गलत दर्ज किया गया है । उपायुक्त ने बताया कि इस प्रकार की विसंगतियां बन्दोबस्त रिकार्ड में प्राय: पाई जाती है जिन्हें निर्धारित प्रक्रिया द्वारा ही दरूस्त किया जाता है । वर्तमान प्रकरण में भी दरूस्ती की प्रक्रिया जारी है । संबंधित कम्पनी मल्टीप्लैक्स शापिंग कॉम्पलैक्स के निर्माण से पीछे नहीं हटी है । कम्पनी लगातार प्रशासन के सम्पर्क में है तथा मल्टीप्लैक्स शापिंग कॉम्पलैक्स के निर्माण में उत्सुक है । इस प्रकार कम्पनी मल्टीप्लैक्स शापिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण करेगी और यह कार्य निश्चित रूप से होगा । इसके लिए आवश्यक प्रबंध प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...