Monday 7 January 2013

चर्चित कवि यादवेन्द्र शर्मा ने किया सुंदरनगर मे एकल कविता पाठ


मंडी। प्रगतिशील लेखक संघ मंडी ने रचना और रचनाकार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के महत्वपूर्ण एवं चर्चित कवि यादविंद्र शर्मा की कविताओं के एकल कविता पाठ का आयोजन सुंदरनगर में किया। इस अवसर पर यादविंद्र शर्मा ने अपनी नई कविताओं तथा कुछ अन्य चयनित कविताओं का पाठ किया जिनमें ,मफलर, ,मास्टर जी, बरसात तथा बर्फ आदि कविताओं को श्रोताओं से खूब सराहना मिली। इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष दीनू कश्यप ने कहा कि रचना और रचनाकार कार्यक्रम के तहत उनका संगठन अभी तक कुमार अंबुज (भोपाल), राजेंद्र शर्मा (संपादक वसुधा), मुरारी शर्मा पत्रकार व कहानीकार (मंडी), स्वर्गीय हर्ष महाजन (शायर, मंडी), रवि राणा शाहीन (शायर नेरचौक) तथा सुरेश निशांत (कवि) के एकल पाठ आयोजित कर चुका है। यादविंद्र की कविताओं पर टिप्पणी करते हुए दीनू कश्यप ने कहा कि यादविंद्र की कविताएं स्थानिकता, पहाड़ी आदमी का संघर्ष, प्रकृति और पर्यावरणीय को बिगाड़ते असंतुलित विकास और बाजारवाद की जटिलताओं को समेटे हुए पूरे आवेश के साथ उदघाटित होती हैं। उन्होंने कहा कि कविता में स्फीति से बचते हुए जो सांद्रता कविता के शिल्प में आई है वह बेजोड़ है। इस मौका पर कवि प्रकाश पंत, रवि राणा शाहीन, महेश शर्मा तथा डॉ, आर के गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
चित्रः मुंशी प्रेम चंद

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...