Wednesday, 9 January 2013

प्रसिध अधिवक्ता आर एल कैथ का देहावसान


मंडी। प्रसिध अधिवक्ता रत्न लाल कैथ का बुधवार को मंडी में देहांत हो गया। वह 87 वर्ष के थे और मंडी के वरिष्ठतम अधिवक्ताओं में से एक थे। जिला बार एसोसिएशन ने उनके देहांत पर शोक सभा आयोजित की। वह अधिवक्ता आर एल कैथ के नाम से मशहुर थे। उन्होने साल 1948 में कानून स्नातक की शिक्षा हासिल की। जिसके बाद उन्होने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए, जर्नलिजम और समाज सेवा की भी पढाई पूरी की। वहीं पर उन्होने इंडियन स्कूल आफ इकोनोमिक्स की परीक्षा भी अच्छे अंकों में पास की। पढाई के बाद उन्होने राजनिती में प्रवेश किया और प्रदेश के पहले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। उनके युवा कांग्रेस के शानदार कार्यकाल पर देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्हे प्रशंसा पत्र लिखा था। राजनिती के दौर से गुजरने के बाद उन्होने प्रदेश उच्च न्यायलय में बतौर अधिवक्ता अपनी प्रैक्टिस शुरू की। आठ साल वकालत करने के बाद उन्हे केन्द्र सरकार के श्रम मंत्रालय में बतौर श्रम अधिकारी के रूप में तैनाती मिली। जहां पर सहायक श्रम आयुक्त के तौर पर पदोन्नति के बाद बीएसएल परियोजना में तैनाती दी गई। जहां पर अपने कार्यकाल के दौरान करीब 40,000 लोगों की नियुक्तियां हुई। वह बीबीएमबी में एसई के पद पर भी तैनात रहे। सेवानिवृति के बाद उन्हे दो साल की इक्सटेंशन भी दी गई थी। दिल्ली उच्च न्यायलय में कार्यकाल के दौरान उन्हे देश के विखयात अधिवक्ता के एम मुंशी के जुनियर के रूप में भी काम करने का मौका मिला। सेवानिवृति के बाद वह इन दिनों प्रदेश उच्च न्यायलय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे। अधिवक्ता आर एल कैथ श्रम और सेवा संबंधी मामलों के विशेषज्ञ माने जाते थे। गत मंगलवार को भी वह मामलों की सुनवाई के लिए धर्मशाला से आए श्रम न्यायलय के सर्किट बेंच में उपस्थित हुए थे। लेकिन रात को तबीयत अचानक खराब हो जाने से उनका देहांत हो गया। बुधवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से उनके देहांत पर बार रूम में शोक सभा आयोजित की गई। उनका अंतिम संस्कार हनुमान घाट में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत सत्र न्यायधीश टी एन वैद्या, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान सहित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...