Wednesday, 23 January 2013

डीनोटिफाईड स्कूलों को दोबारा से शुरू किया जायेगा : ठाकुर कौल सिंह


मंडी। जिला में उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के 27783 विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां प्रदान की जा रही हैं जिसके तहत इस वर्ष 4 करोड 33 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है । यह जानकारी स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने आज द्र्रंग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घ्राण में 6 लाख 60 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित चार कमरों का लोकार्पण करने के बाद इसी पाठशाला के वार्षिक पारितोषितक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गो के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए जहां विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां प्रदान की जा रही है उसके साथ-साथ अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, आईआरडीपी से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठय पुस्तकें भी प्रदान की जा रही हैं । उन्होंने बताया कि मण्डी जिला में इस वर्ष एक करोड 33 लाख रूपये की नि:शुल्क पाठय पुस्तकें वितरित की गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभुतपूर्व क्रांति आई है जिस कारण प्रदेश के विद्यार्थी हर प्रकार की उच्च शिक्षा प्रदेश में ही स्थापित महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के माध्यम से ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक वर्ग का हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता स्कूलों में रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति करने की रहेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पिछले कार्यकाल के दौरान लगभग 3500 पीटीए अध्यापक नियुक्त किए गए थे जिनका कार्य प्रशंसनीय रहा है । उन्होंने कहा कि उन अध्यापकों की बहाली की शीघ्र की जायेगी । उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिन स्कूलों को पिछली भाजपा सरकार द्वारा डीनोटिफाईड किया गया उन स्कूलों को दोबारा से शुरू किया जायेगा । उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम है, परन्तु अन्य स्कूलों से ज्यादा फासला है, ऐसे स्कूलों को दोबारा शुरू करने में प्राथमिकता दी जायेगी । उन्होंने कहा कि पैट अध्यापकों तथा जलवाहकों को नियमित करने के लिए प्रयास किए जायेंगे ।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...