Thursday 17 October 2013

उपमंडल पर सर्किट कोर्ट लगाने का जिला बार एसोसिएशन ने किया विरोध


मंडी। प्रदेश उच्च न्यायलय के निर्देशों पर विभिन्न उपमंडलों में जिला एवं सत्र न्यायलय स्तर के न्यायलयों के सर्किट लगाने का अधिवक्ताओं ने विरोध किया है। जिला बार एसोसिएशन ने जिला स्तर पर भी उच्च न्यायलय के सर्किट शुरू किये जाने की मांग की है। बार एसोसिएशन ने इस संदर्भ में आगामी 18 अक्तुबर को सांकेतिक हडताल करने का निर्णय लिया है। प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेशों के तहत जिला के उपमंडलों में जिला एवं सत्र न्यायलय स्तर के सर्किट बेंच लगने शुरू हो गए हैं। जिसके तहत जिला एवं सत्र न्यायधीश हर महीने के दूसरे सप्ताह जोगिन्द्रनगर सर्किट के दौरान उपमंडल के मामलों की सुनवाई किया करेंगे। जबकि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एक) हर माह के दूसरे सप्ताह करसोग और चौथे सप्ताह सुंदरनगर में इन उपमंडलों के मामलों का निपटारा किया करेंगे। जबकि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (दो) तीसरे सप्ताह सरकाघाट सर्किट में सुनवाई करेंगे। उच्च न्यायलय ने मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए 200 से ज्यादा विचाराधीन मामलों वाले 25 किलोमीटर से दूर स्थित उपमंडलों में जिला एवं सत्र न्यायलय स्तर के सर्किट लगाने के आदेश दिये हैं। इन आदेशों के तहत सरकाघाट और सुंदरनगर उपमंडलों में इन दिनों मामलों की सुनवाई शुरू हो गई है। इधर, जिला बार एसोसिएशन ने वीरवार को बार रूम में जनरल हाउस आयोजित किया। जिसमें अधिवक्ताओं का एकमत से यह कहना था कि विकेन्द्रीकरण के प्रक्रिया के तहत उच्च न्यायलय के भी जिला स्तर पर सर्किट लगने चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि कांगडा जिला बार एसोसिएशन ने विकेन्द्रीकरण का विरोध करने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होने बताया कि उपमंडलों में बिना मूलभूत सुविधाओं के मामलों की सुनवाई से न्याय की दरकार में आए लोगों को अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पडेगा। बार एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने बताया कि आम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक उच्च न्यायलय का सर्किट जिला स्तर पर नहीं लगता तब तक उपमंडलीय सर्किट भी बंद किये जाएं। एसोसिएशन ने सर्वसममति से निर्णय लिया है कि आगामी 18 अक्तूबर को विरोध प्रदर्शन करके सांकेतिक हडताल की जाएगी। एसोसिएशन की आम सभा में एसोसिएशन के उप प्रधान दिनेश सकलानी, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया, दुनीचंद शर्मा, देशमित्र, शांती लाल वैद्या, महेश चंद्र शर्मा, महेन्द्र पाल सहगल, रवि सिंह राणा, सुंदर गोयल, अजय ठाकुर, हेमन्त कपूर, लोकेश कपूर, संजय मंडयाल, दिनेश शर्मा और समीर कश्यप ने चर्चा में भाग लिया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...