Friday 4 October 2013

नाकाम साबित हुई न्यायलय परिसर से भागने की कोशीस


मंडी। अदालत में पेश करने के लिए लाये गये एक आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशीस की। जिसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया गया। आरोपी को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार उप तहसील औट के पनारसा निवासी दीनू राम को मुखय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायलय में लंबित मारपीट के मामले में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। इस वारंट के तहत औट थाना पुलिस ने आरोपी को बीते कल हिरासत में लिया था। उसे अदालत में पेश करने के लिए शुक्रवार को मंडी लाया गया था। जैसे ही पुलिस दल आरोपी को लेकर न्यायलय परिसर में पहुंचा तो आरोपी ने अचानक पुलिस को चकमा दे कर अदालत की सीढियां उतर कर भागने की कोशीस की। जिस पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे टैलीफोन एक्सचेंज के नजदीक काबू कर लिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा के न्यायलय में पेश किया। अदालत ने आरोपी से पुलिस तहकीकात शेष न होने के कारण उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में उपजेल मंडी भेज दिया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के खिलाफ मुखय न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायलय में भादंस की धारा 325 के तहत मामला विचाराधीन है। लेकिन आरोपी पिछली कई तारीखों से अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था। जिसके चलते उसे अदालत में पेश करने के लिए गैरजमानती वारंट जारी किये गए थे। इधर, आरोपी के पुलिस हिफाजत से फरार होने की कोशीश के बारे में जानने के लिए जब शहरी चौकी प्रभारी सी एस भंगालिया से संपर्क किया तो उन्होने बताया कि अभी तक इस बारे में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...