Thursday, 3 October 2013

मिडिएशन पर न्यायधीशों की कार्यशाला जारी


मंडी। अदालतों में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए इन दिनों उपायुक्त कार्यालय काफ्रेंस हाल में मिडिएशन (मध्यस्थता) पर न्यायधीशों की 6 दिवसीय कार्यशाला चल रही है। कार्यशाला में मंडी, कुल्लू, हमीरपूर और बिलासपूर जिलों के जिला एवं सत्र न्यायधीशों सहित 24 न्यायधीश भाग ले रहे हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अदालतों में मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए इन दिनों उपायुक्त कार्यालय के काफ्रेंस हाल में मिडिएशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यायधीशों को मिडिएशन के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस कार्यशाला में चार जिलों के जिला एवं सत्र न्यायधीशों सहित करीब दो दर्जन न्यायधीश भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में मिडिएशन का प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका में रहने वाले मिडिएशन के विशेषज्ञ डा शिव कुमार शर्मा विशेष रूप से आये हुए हैं। उन्होने बताया कि अदालतों में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए मिडिएशन की प्रक्रिया का लाभ उठाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिससे न्यायिक अधिकारी मिडिएशन की तकनीक का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें। उन्होने बताया कि यह कार्यशाला 29 सितंबर से 5 अक्तूबर तक आयोजित की जा रही है। जिसमें न्यायिक अधिकारियों को 42 घंटों तक मिडिएशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि इससे पहले शिमला में भी इसी तरह की कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है। जबकि मंडी के बाद धर्मशाला में भी इसके बाद कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...