Friday, 4 October 2013

मिडिएशन से लंबित मामलों का तेजी से होगा निस्तारणः डा शिव


मंडी। देश भर की अदालतों में लंबित करीब 3.26 करोड मामलों के निस्तारण के लिए इन दिनों मिडिएशन (मध्यस्थता) जैसी वैकल्पिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके लिए देश के कई राज्यों सहित प्रदेश में भी मिडिएशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कडी में राज्य विधिक प्राधिकरण की ओर से इन दिनों मंडी में उपायुक्त कार्यालय कांफ्रेंस हाल में चार जिलों के जिला एवं सत्र न्यायधीशों सहित 24 न्यायधीशों को मिडिएशन का प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका में रहने वाले डा शिव कुमार शर्मा विशेष रूप से मंडी आए हैं। मध्य प्रदेश के कटनी (जबलपुर) निवासी डा शिव कुमार शर्मा अमेरिका में ज्युरिस डाक्टर आफ लॉ हैं और इन दिनों मिडिएशन का शिक्षण, प्रशिक्षण और कौंसलिंग का कार्य करते हैं। उन्होने बताया कि इन दिनों वह न्यायिक अधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, मिडिएटरों, कानून को लागू करने वाली एजेंसियों, विधि छात्रों, व्यवसायिओं और उद्योगपतियों को मिडिएशन का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होने बताया कि इस तकनीक से जहां दोनो पक्षों के पैसे, समय और ऊर्जा की बजत होती है वहीं दोनों पक्षों की जीत सुनिश्चित होने से भविष्य की मुकदमेबाजी पर भी हमेशा के लिए विराम लग जाता है। उन्होने कहा कि इस तकनीक की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों पक्षों द्वारा ही अपने आप ही न्यायलय से बाहर अपनी शर्तों पर मामले को सुलझाया जाता है। जिसमें प्रशिक्षित मिडिएटर का काम दोनों पक्षों को मामले को सुलझाने में मदद करना होता है। जुलाई 1970 में अमेरिका चले गए डा शिव कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश से पहले बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी मिडिएशन का प्रशिक्षण दे चुके हैं। वह गत वर्ष दिल्ली में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय मिडिएशन कांफ्रेंस के वक्ता भी थे और विगत 2007 के बाद से 4-5 माह के लिए भारत में आकर मिडिएशन का प्रशिक्षण देने की सेवा दे रहे हैं। डा शिव कुमार शर्मा मुम्बई के चैंबर आफ कमर्स और इंडियन मर्चेंट कमर्स में भी मिडिएशन का प्रशिक्षण दे चुके हैं। उन्होने बताया कि अमेरिका में 80 फीसदी मामले मिडिएशन के माध्यम से ही निपटाए जाते हैं। उनके कहना है कि देश में करीब 10 साल पहले ही मिडिएशन की शुरूआत हुई है। ऐसे में उन्होने उम्मीद जताई कि आने वाले दशक में मिडिएशन के माध्यम से मामलों को हमेशा-2 के लिए तेजी से निस्तारित करने में सफलता मिलेगी। उन्होने कहना है कि मिडिएशन का प्रचार और प्रसार किया जाना चाहिए। जिससे लोगों को इस तकनीक के प्रति जागरूक किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...