मंडी। यहां के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मिडिएशन पर चल रही छ दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला में मंडी, कुल्लू, बिलासपूर और हमीरपूर जिलों के जिला एवं सत्र न्यायधीशों सहित 24 न्यायिक दंडाधिकारी शामिल हुए। राज्य विधिक प्राधिकरण की ओर यहां जारी मिडिएशन पर 42 घंटे की कार्यशाला संपन्न हो गई। कार्यशाला में मिडिएशन के विशेषज्ञ डा शिव कुमार शर्मा ने न्यायधीशों को मिडिएशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए इस प्रक्रिया को समझना निहायत आवश्यक है। उन्होने बताया कि अमेरिका में इन दिनों 80 फीसदी मामलों को मिडिएशन के माध्यम से सुलझाया जाता है। देश भर के विभिन्न न्यायलयों में इन दिनों करीब 3.26 करोड मामले लंबित हैं। जबकि नये मामले भी लगातार आ रहे हैं। ऐसे में इन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए देश में करीब 10 साल पहले मिडिएशन से मामले सुलझाने की पहल की गई है। इसी सिलसिले में न्यायधीशों, अधिवक्ताओं, मिडिएटरों, कानून को लागू करने वाली एजेसियों, विधि छात्रों तथा अन्य संस्थाओं को मिडिएशन के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
डा शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मिडिएशन की तकनीक से जहां दोनों पक्षों के पैसे, समय और ऊर्जा की बचत होती है वहीं पर मामले का निर्णय दोनों पक्षों के द्वारा किये जाने से उनमें भविष्य की मुकदमेबाजी हमेशा-2 के लिए खत्म हो जाती है। उन्होने बताया कि सिविल प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत जिन मामलों में समझौतों की संभावना होती है उन्हे संबंधित न्यायलय मिडिएशन के लिए भेजता है। मिडिएशन केन्द्र में दोनों पक्ष आमने-सामने बैठ कर अपने आप मामले का समाधान निकालतेे हैं। जिसमें प्रशिक्षित मिडिएटर उनकी सहायता करते हैं। दोनों पक्षों द्वारा मामले का आपस में निपटारा कर देने के बाद अदालत इसे हमेशा-2 के लिए खत्म कर देती है। उन्होने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को मिडिएशन का प्रशिक्षण देने की कार्यशाला इससे पहले शिमला में भी लग चुकी है और इसके बाद अब धर्मशाला में आयोजित होगी। उन्होने उममीद जताई कि कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद न्यायिक अधिकारी मिडिएशन की तकनीक से मामलों के शीघ्र निस्तारण को सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में रहने वाले डा शिव कुमार शर्मा इन दिनों देश भर में मिडिएशन का प्रशिक्षण दे रहे हैं और अभी तक 400 से भी अधिक कार्यशालाओं में भाग ले चुके हैं। मध्यप्रदेश के कटनी (जबलपुर) निवासी डा शिव कुमार शर्मा वर्ष 1970 में अमेरिका चले गए थे और वहां पर ज्युरिस डाक्टर आफ लॉ हैं। वह विगत 2007 के बाद से 4-5 माह के लिए भारत में आकर मिडिएशन का प्रशिक्षण देने की सेवा दे रहे हैं। वह बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक के अलावा मुमबई के चैंबर आफ कमर्स तथा इंडियन मर्चेंट कमर्स में भी मिडिएशन का प्रशिक्षण दे चुके हैं। उन्होने कहा कि मामलों के हमेशा-2 के लिए शीघ्र निस्तारण करने के लिए मिडिएशन का प्रचार और प्रसार करना चाहिए। जिससे लोग इस प्रक्रिया के बारे में जागरूक हो सकें।
No comments:
Post a Comment