Wednesday 9 October 2013

वाहन की क्षमता से ज्यादा तेल भर रही पेट्रोल पंप की मशीन


मंडी। यहां के एक पेट्रोल पंप की मशीन में वाहन की क्षमता से अधिक डीजल भरने का मामला सामने आया है। वाहन के मालिक ने उक्त पेट्रोल पंप की शिकायत वेट एंड मैयर विभाग और संबंधित कंपनी के प्रबंधक को करके लोगों से हो रही धोखाधडी को रोकने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शिमला में सोनी रस्तोगी कंपनी चलाने वाले चार्टेड एकाउंटेंट एस के सोनी किसी सिलसिले में मंडी आए हुए थे। इसी दौरान वह बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 21 चंडीगढ- मनाली पर शहर से बाहर बने एक पेट्रोल पंप में अपनी स्वीफट डिजायर वाहन में डीजल भरवाने के लिए गए। उन्होने पेट्रोल पंप के स्टाफ को आटो कट करके डीजल भरने को कहा। लेकिन वह उस समय हैरान रह गए जब पेट्रोल पंप के मीटर ने वाहन में 46.48 लीटर डीजल भरना दर्शाया। सोनी ने बताया कि कार निर्माता दवारा उपलब्ध करवाई गर्ई जानकारी के मुताबिक स्वीफट कार के टैंक की क्षमता 43 लीटर की है। उनके लिए यह समझ पाना मुश्किल था कि जिस टैंक में 43 लीटर डीजल डालने की क्षमता हो उसमें 46.48 लीटर डीजल कैसे डाला जा सकता है। ऐसे में उन्होने पेट्रोल पंप के स्टाफ को संपर्क करके उन्हे इस बारे में बताया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सोनी के मुताबिक इस पेट्रोल पंप में गडबडी चल रही है जिसके तहत लोगों के साथ धोखाधडी की जा रही है। ऐसे में उन्होने वेट एंड मैयर विभाग और संबधित तेल कंपनी के प्रबंधक को शिकायत प्रेषित की है। उन्होने मांग की है कि इस मामले में जांच की जानी चाहिए और धोखाधडी करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...