Wednesday, 14 December 2011

बार एसोसिएशन ने किया नवनियुक्त फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा का स्वागत


मंडी। जिला बार एसोसिएशन की ओर से फास्ट ट्रैक कोर्ट के नवनियुक्त पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा के सम्मान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर नवनियुक्त फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा ने कहा कि वह पहले भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में मंडी में कार्य कर चुके हैं। इस दौरान भी उन्हे बार एसोसिएशन का पूरा-2 सहयोग मिला था। उन्होने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर सहयोग के लिए वह अपनी ओर से जिला बार एसोसिएशन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करेंगे। जिससे लोगों को त्वरित न्याय प्रदान कर सकें। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म चंद गुलेरिया ने बार एसोसिएशन की ओर से मंडी में बतौर पीठासीन अधिकारी कार्य संभालने पर उनका स्वागत किया। उन्होने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात होकर आने पर भी उनको बार एसोसिएशन की ओर से पूर्ववत सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान, कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान, कोर्ट नंबर तीन अमरदीप सिंह, कोर्ट नंबर चार उपासना शर्मा, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, सह सचिव आशीष शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा सहित बार एसोसिएशन के सदस्य भी बैठक में मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...