Saturday, 10 December 2011

दो हफ्ते बाद नाबालिगा को अगवा करने का मामला दर्ज


मंडी। आखिर दो सप्ताह बाद औट थाना पुलिस ने सातवीं कक्षा की नाबालिगा को अगवा करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में तहकीकात में जुट गई है जिससे पीडिता के परिजनों को जल्द ही नाबालिगा का पता चलने की उम्मीद बंधी है । उप-तहसील औट के सेवानाला (पनारसा) गांव से रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई नाबालिगा के मामले में औट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने यह प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की है। पता चला है कि पुलिस को इस मामले में कुछ फोन कालस के बारे में जानकारी मिली है। यह फोन कालस इस मामले की तह तक जाने की दिशा में सुराग साबित हो सकते हैं। पुलिस मामले के सभी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले गांव की सातवीं कक्षा में पढने वाली एक नाबालिगा रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी। जिसके चलते परिजनों ने थाना को इसकी सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने मात्र गुमशुदगी की रपट दर्ज करके ही अपनी छानबीन जारी रखी थी। जिस पर परिजनों ने बीते कल जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई थी। जिला पुलिस उपाधीक्षक आशीष शर्मा ने संबंधित थाना को निर्देश जारी करके तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था। जिस पर हरकत में आई औट थाना पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ नाबालिगा को शादी का झांसा देकर अगवा करने का मामला दर्ज कर लिया है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक पी डी प्रसाद ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि पीडिता के पिता हुक्कम राम की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 और 366-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होने बताया कि जल्द ही नाबालिगा का पता लगा लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...