Monday 19 December 2011

निरंकारी मिशन ने किया एडस और रक्त दान के प्रति जागरूक


मंडी। रिवालसर के निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को विश्व एडस सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला रक्तकोश परामर्शदाता विनोद कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को एडस के खिलाफ जागरूक किया तथा सवस्थ एवं पात्र व्यक्तियों को रक्त दान के क्षेत्र में आगे आने का आहवान किया। शिविर में निरंकारी मिशन रिवालसर ब्रांच के मुखी प्रकाश चंद एवं सहायक जन संपर्क अधिकारी कुम्मी राम विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होने बताया कि निरंकारी मिशन रक्त दान के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है। जो देश भर में वर्ष 1986 से निरंतर रूप से विभिन्न रकत दान शिविरों का आयोजन करती आ रही है और अभी तक लाखों युनिट रक्त दान कर चुकी है। प्रदेश में भी निरंकारी मिशन इस क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...