Tuesday 27 December 2011

पवन कुमार हाजरी बने पांच जिलों के मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट


मंडी। सेवानिवृत जिला न्यायवादी पवन कुमार हाजरी को मंडी राजस्व डिविजन के पहले मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है। उन्हे मंडी राजस्व डिविजन के अधीन पडने वाले जिला मंडी, कुल्लू, बिलासपूर, हमीरपूर और लाहौल-स्पिती का क्षेत्राधिकार दिया गया है। मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने एक सादे आयोजन में पवन कुमार हाजरी को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट की शपथ दिलवाई। नवनियुक्त मैजिस्ट्रेट ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। अब उन्हे नियमित रूप से कार्य करने से पहले मंडी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अंतर्गत 15 दिनों का प्रशिक्षण करना होगा। उनके प्रशिक्षण की निगरानी जिला एवं सत्र न्यायधीश मंडी करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश उच्च न्यायलय की उच्च स्तरीय निगरानी कमेटी ने13 वें वित आयोग से मिली ग्रांट से न्याय प्रदान करने की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिमला, मंडी और धर्मशाला में मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट कोर्ट शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत मंडी राजस्व डिविजन के लिए पूर्व जिला न्यायवादी पवन कुमार हाजरी की तैनाती की गई है। हाजरी मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर तहसील के खददर(बस्सी) गांव के स्थाई निवासी हैं। इनके कार्यक्षेत्र का मुख्यालय मंडी में ही होगा। उन्हे मोटर वाहन तथा अन्य अधिनियमों के तहत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की शक्तियां होंगी। मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...