Monday 10 June 2013

आबोहवा में जहर घोल रहा मिक्सर प्लांट


मंडी। उप तहसील औट के टकोली गांव में मिक्सर प्लांट से वातावरण प्रदुषित करने के खिलाफ स्थानिय वासियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त ने सदर उपमंडलाधिकारी को इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इधर, उपमंडलाधिकारी ने इस बारे में औट थाना पुलिस और खनन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। स्थानिय लोगों के अनुसार टकोली में एक निजी कंपनी ने हाट मिक्सर प्लांट लगाया हुआ है। जिससे क्षेत्र का पर्यावरण और वातावरण दूषित हो रहा है। प्लांट के धुंए से स्थानिय लोगों में सांस संबंधी और अन्य रोग फैलने की संभावनाएं बढ गई हैं। उपायुक्त को सौंपे गए करीब 50 से भी अधिक लोगों के द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन के अनुसार इस समस्या के बारे में पंचायत ने प्रस्ताव पारित करके संबंधित कंपनी को इस प्लांट को किसी अन्यत्र विरान जगह पर ले जाने की मांग की गई थी। लेकिन कंपनी की ओर से इस मामले को सुलझाने के लिए कोई प्रयास अभी तक नहीं किये गए हैं। टकोली पंचायत के उपप्रधान ज्ञान चंद, लीला मणी, राम नाथ, भाग सिंह, भाग चंद, ऐलु राम, राज कुमार, लखनपाल व अन्य लोगों ने बताया कि क्षेत्रवासियों की प्रशासन से मांग है कि इस कंपनी के मिक्सर प्लांट को दुसरी जगह पर बदला जाए जहां आबादी न रहती हो। उन्होने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रशासन इस प्लांट को जल्द से जल्द बंद करवाए जिससे स्थानिय लोगों के स्वास्थय से खिलवाड बंद हो सके। इधर, उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन पर कार्यवाही के लिए उपमंडलाधिकारी सदर को निर्देश जारी किये हैं। वहीं पर उपमंडलाधिकारी सदर शुभकरण सिंह ने ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए औट थाना प्रभारी को तुरंत प्रदुषण बंद करने को कहा है वहीं पर उन्होने खनन विभाग से भी इस मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...