Wednesday, 5 June 2013

टकोली गांव में मिक्सर प्लांट फैला रहा प्रदुषण


मंडी। उपतहसील औट के टकोली गांव में मिक्सर प्लांट से वातावरण प्रदुषित हो रहा है। हालांकि इस बारे में कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। टकोली पंचायत के उपप्रधान ज्ञान चंद ने बताया कि गांव में एक निजी कंपनी ने मिक्सर प्लांट लगाया हुआ है। जिससे निकलने वाले प्रदुषण से टकोली, पनारसा और पाली पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होने बताया कि मिक्सर प्लांट से काला धुआं निकलता रहता है। जिससे स्थानिय वासियों को सांस लेना भी दूभर हो गया है। उन्होने कहा कि खासकर बुजुर्गों पर इस प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। ऐसे में लोगों को कई बीमारियों की आशंका हो गई है। उन्होने कहा कि ग्रामसभा ने भी इस बारे में प्रस्ताव पारित करके इस प्लांट को बिना आबादी वाले क्षेत्र में लगाने की मांग की है। वहीं पर स्थानिय वासियों ने भी अनेकों बार प्रशासन और संबंधित विभाग को इस प्रदुषण से मुक्ति दिलाने के लिए संपर्क किया जा चुका है। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उपप्रधान सहित गांववासियों ने सरकार से मांग की है क्षेत्रवासियों को मिक्सर प्लांट के प्रदुषण से निजात दिलाई जाए और इसे आबादी वाली जगह से हटा कर अकेली जगह पर लगाया जाए। पिक्चर- फाईल पिक्चर

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...