Wednesday, 26 June 2013

मजदूरों ने की बकाए वेतन की मांग


मंडी। उप तहसील बालीचौकी की थाची से नारायण गलू के लिए बनाई गई सडक पर काम करने वाले 32 मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया है। मजदूरों ने श्रम अधिकारी को ज्ञापन देकर इस कार्य को करवा रहे ठेकेदार से उनके वेतन की करीब एक लाख रूपये की बकाया राशि दिलवाने की मांग की है। मजदूरों ने बताया कि इस कार्य पर लाल दास, भादर सिंह, सिता राम, देवी राम, टेक चंद, देवेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, लोहारू राम, केसरी देवी, पूरनू राम, रोशनी देवी, सीता राम, टेला देवी, चंद्रा देवी, चिमन, लेदार राम, सूबे राम, चेत राम, पुनी देवी, राम दास, कालू दास, धर्म सिंह, बती देवी, इन्द्रा देवी, कांता, तुलसी देवी, आशा देवी, मीना देवी, लीला देवी, ललिता, खिमी देवी और बोदी देवी ने अलग-2 अवधि के लिए कार्य किया है। लेकिन कार्य को करवा रहा ठेकदार उनकी राशि अदा नहीं कर रहा है। ऐसे में मजदूरों ने श्रम अधिकारी को ज्ञापन देकर उनकी बकाया राशि की अदायगी करवाने की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...