Monday, 17 June 2013

का. सतपाल डांग की याद में भाकपा ने की शोकसभा आयोजित


मंडी। सुप्रसिध स्वतंत्रता सेनानी, पंजाब के पूर्व मंत्री और वयोवृध कमयुनिस्ट नेता कामरेड सतपाल डांग की याद में आज भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी के कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कामरेड केशव शर्मा ने की। शोक सभा में कामरेड डांग को दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रधांजली दी गई। वक्ताओं ने कामरेड सतपाल डांग को एक सच्चा मानववादी और प्रतिबध कमयुनिस्ट बताया। जिन्होने 92 वर्ष की आयु तक समझौता विहिन ढंग से मेहनतकश जनता की मुक्ति व एक बेहतर और सुंदर समाज के निर्माण के लिए अतुलनीय काम किया। वह व्यक्तिगत जीवन में साफ-स्वच्छ और सादगी भरे आचरण के लिए जाने जाते रहे और पंजाब में आतंकवाद-विरोधी आंदोलन के पुरोधा थे। बैठक में सीपीआई की राष्ट्रिय परिषद के सदस्य कामरेड देशराज, पार्टी के जिला सचिव ललित ठाकुर, सीपीआई (एम) के जिला सचिव भुपेन्द्र सिंह, नौजवान सभा के राज्याध्यक्ष प्रशांत मोहन, किसान सभा नेता संत राम तथा शहरी इकाई के सचिव समीर कश्यप सहित बहुत से संगठनों के लोग उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने कामरेड डांग के रास्ते पर चलकर भारत में समाजवाद की स्थापना के ध्येय के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...