कृष्ण भोज।
पधर। पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे में टांडू के समीप पलौटी मोड़ के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक द्रंग क्षेत्र के मेहड़ गांव का रहने वाला था। पधर पुलिस ने मामला दर्ज करने उपरांत शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मेहड़ गांव निवासी दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत इंस्पैक्टर इश्वर चंद पुत्र किशन चंद अपनी आई टैन कार में मंडी जा रहा था। टांडू के समीप पलौटी मोड़ के पास नियंत्रण खो जाने से कार लगभग १५० मीटर गहरी ढांक में जा गिरी। घटना में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने जिला अस्पताल मंडी ले जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि एसएचओ पधर संजीव सूद ने की है। पैरापिट होता तो बच जाती जान घटना के प्रत्यक्षदर्शी एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जोगिंद्र गुलेरिया ने कहा कि पलौटी मोड़ के पास जिस जगह पर हादसा हुआ वह संकरा और तीखा मोड़ है। इस स्थान पर पहलेे भी तीन चार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अगर यहां पैरापिट होते तो मृतक की जान बच सकती थी। ग्रामीण कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस स्थान पर पैरापिट लगाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन विभाग ने आज तक कोई सार्थक प्रयास इस दिशा में नहीं किए हैं। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। कौल सिंह ठाकुर ने जताया शोक स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इस घटना पर शोक जताते हुए शोक संत्पत परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन की अनुपस्थिति में उनके पुत्र चंद्रशेखर ठाकुर ने घटनास्थल का दौरा करने उपरांत मृतक के घर में जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
No comments:
Post a Comment