Sunday 2 June 2013

स्टेटहुड मारो ठुड का नारा लगाते थे भाजपा शीर्ष नेताः पुष्पराज शर्मा


मंडी। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सेरी मंच से जो अनाप शनाप ब्यानबाजी की है उसका कडा संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व महासचिव पुष्पराज शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस मंडी संसदीय सीट के 17 हलकों में 23 जून को चुनाव होने जा रहा है उन सभी 17 हलकों के लोगों ने हाल ही में हुए चुनावों में भाजपा को बुरी तरह से नकार दिया है। पुष्पराज शर्मा ने इन नेताओं से प्रश्न किया कि ये किस मुंह से कांग्रेस पार्टी की कब्र खोदने की बात कर रहे हैं। पुष्पराज शर्मा ने आरोप लगाया कि ये लोग जो कभी महापंजाब, स्टेटहुड मारो ठुड का नारा लगाते थे ये कब से हिमाचल के हितैषी कब से बन बैठे। इन लोगों के व्यकितगतस्वार्थ आज भी पंजाब के साथ जुडे हुए हैं। जिसके कारण हिमाचल की संपदा को बाहरी लोगों को बेचने में इन्होने कोई कसर नहीं छोडी है। पुष्पराज शर्मा ने कहा कि ये लोग माननीय वीरभद्र सिंह पर इसलिए अनाप शनाप आरोप लगाते हैं क्योंकि इन्हे पता है कि वीरभद्र सिंह ही एक मात्र ऐसे स्थापित राजनेता हैं जो पिछले पांच दशकों से हिमाचल के लोगों के हितों की रक्षा अपनी पूरी ईमानदारी, साहस और निष्ठा के साथ करते आ रहे हैं। पुष्पराज शर्मा ने बडी विनम्रता के साथ भाजपा नेताओं को कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से शांतीपूर्ण चुनावी वातावरण को प्रदूषित करने का प्रयास न करें। प्रदेश की जनता को अपने शब्दजाल से भ्रमित करने की कोशीश न करें। हिमाचल की जनता ये बात भली भांती जानती है कि प्रदेश का हित वीरभद्र सिंह जी के हाथों में ही सुरक्षित है। उन्होने भाजपा को केवल सकारात्मक राजनिती करने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...