Wednesday, 19 June 2013

भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त

मंडी। सदर उपमंडल के नसोग (घ्राण) गांव में बारिश के कारण एक मकान को खतरा हो गया है। प्रभावित परिवार ने उपायुक्त मंडी को अर्जी दे कर उचित सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है। विगत 15 जून को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण नसोग गांव के डोला राम का मकान खतरे में आ गया है। बारिश के कारण मकान क्षतिग्रस्त हुआ है और मकान की छत का एक हिस्सा गिर गया है। इसके अलावा घर के सामने का डंगा भी ढह गया है। जिससे उनके मकान के गिरने का खतरा हो गया है। उन्होने कहा कि उनके मकान के नजदीक कोई जगह नहीं है जहां पर उनके परिवार के 14 सदस्य शरण ले सकें। उन्होने उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को अर्जी दे कर मकान को बडे नुकसान से रोकने के लिए  तिरपाल (टेंट) तत्काल मुहैया करवाने तथा गरीब परिवार से संबंध रखने के कारण फौरी राहत के तौर पर वितिय सहायता की मांग की है। इधर, उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने प्रभावित परिवार की अर्जी पर कार्यवाही करते हुए उपमंडलाधिकारी सदर को इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...