मंडी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के मुखय न्यायधीश न्यायमुर्ति अजय मानिक राव खानविलकर ने शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायलय का दौरा किया। इस दौरान उन्होने जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होने मंडी के अधिवक्ताओं की मांगों पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वहीं पर उन्होने छोटी काशी के नाम से प्रसिध मंडी नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। प्रदेश उच्च न्यायलय के मुखय न्यायधीश अजय मानिकराव खानविलकर ने मंडी प्रवास के दौरान जिला एवं सत्र न्यायलय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होने जिला न्यायलय में स्थित बार रूम में बार एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होने बार एसोसिएशन की लंबित मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं पर न्यायलयों में लंबित पडे मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए मिडिएशन, लोक अदालत जैसे वैकल्पिक तरीकों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का भी आहवान किया। उन्होने कहा कि अमेरिका में 100 में से 90 मामलों को इन वैकल्पिकों तरीकों से सुलझा लिया जाता है। जिससे अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ नहीं पडता है। मंडी जिला में सेंट्रल जोन के लिए उच्च न्यायलय और प्रशासनिक ट्रिब्युनल खोलने की मांगों पर उन्होने कहा कि इस बारे में गठित की गई कमेटी ही निर्णय लेगी। हालांकि अधिवकताओं के बैठने की उचित व्यवस्था के लिए एक माह में रिर्पोट तलब की है। इस अवसर पर उच्च न्यायलय के रजिस्ट्रार जनरल ए सी डोगरा भी मौजूद थे। इससे पुर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी परमार के माध्यम से एसोसिएशन की मांगों के बारे में एक ज्ञापन भी उन्हे सौंपा गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (2) पी पी रांटा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अजय मेहता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो रमणीक शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा, स्पैशल जुडिशियल मैजिस्ट्रेट रघुबीर सिंह, प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया, बार कौंसिल सदस्य देशराज शर्मा, बार एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका न्यायलय परिसर में पहुंचने पर स्वागत किया। इससे पुर्व मुखय न्यायधीश न्यायमुर्ति अजय मानिक राव खानविलकर ने छोटी काशी मंडी के टारना मंदिर और भुतनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की।
No comments:
Post a Comment