मंडी। शहर में स्थित एक राष्ट्रियकृत बैंक की गल्ती से एक व्यक्ति के एकाउंट में करीब साढे 24 लाख रूपये की राशी चली गई। उक्त व्यक्ति ने बैंक की गल्ती का भरपूर फायदा उठाकर इसमें से करीब 11 लाख की रकम खाते से निकाल भी ली। घटना का पता लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जिससे पांच दिन के पुलिस रिमांड के दौरान पुछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की स्कूल बाजार शाखा ने मोती बाजार शाखा के पास विभिन्न ग्राहकों के 19 चैक भुगतान के लिए सौंपे। लेकिन बैंक की गल्ती से इन चैकों की 24 लाख 67 हजार 754 रूपये की राशी सदर उपमंडल के गमधोल (साईगलू) निवासी कपिल शर्मा पुत्र कृषन गोपाल के खाते में चली गई। जब कपिल शर्मा को यह पता लगा कि उसके खाते में इतनी अधिक राशी आ गई है तो हालांकि यह जानते हुए कि यह उसका पैसा नहीं है उसने अलग- अलग जगहों से एटीएम और डेबिट कार्ड के माध्यम से राशी निकालनी शुरू कर दी। विगत 23 अगस्त तक कपिल शर्मा इस राशी में से दस लाख 98 हजार 898 रूपये की राशी निकाल चुका था। इस मामले का पता चलते ही पंजाब नेशनल बैंक की मोती बाजार शाखा के प्रमुख प्रबंधक बी एस पठानिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिला पुलिस अधीक्षक पी डी प्रसाद ने मामला दर्ज होने की पुष्टी करते हुए बताया कि सदर थाना पुलिस ने भादंसं की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है। इधर, पुलिस ने आरोपी कपिल शर्मा को हिरासत में ले लिया है। जिसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नं 1 प्रवीण चौहान के न्यायलय ने आरोपी से पुछताछ शेष होने के कारण उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे अन्वेषण अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इस बारे में पुलिस आरोपी से खाते में निकाले गई राशी और इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में गहन तहकीकात में जुटी है।
No comments:
Post a Comment