Saturday, 27 August 2011

अन्ना के आंदोलन की तपिश में गर्माया मंडी नगर


मंडी। देश भर में चल रहे अन्ना के आंदोलन की तपिश में मंडी शहर भी पूरी तरह से गर्मा गया है। अन्ना का साथ निभाने की कसम लेकर पिछले 12 दिन से अनिश्चित कालीन अनशन कर रहे देशराज शर्मा का सवास्थय भी लगातार बिगडता जा रहा है। वहीं पर जिला की विभिन्न संस्थाएं अन्ना के आंदोलन में कूद पडी हैं। छोटी काशी मंडी इन दिनों एक अभूतपूर्व आंदोलन की साक्षी बनी हुई है। अन्ना का आंदोलन कहीं पर कैंडल लाईट जुलूस, कहीं पर क्रमिक अनशन और कहीं पर प्रदर्शनों के रूप में सामने आ रहा है। वहीं जो लोग सक्रिय रूप से भाग नहीं ले पा रहे हैं वे अपने-2 घरों में ही अनशन कर रहे हैं। पिछले 12 दिन से इंजिनियर देशराज शर्मा अनिश्चित कालीन अनशन पर हैं। प्रशासन ने उनके बिगडते सवास्थय को देखते हुए उन्हे अनशन स्थल से उठाकर असपताल में भरती करवाया है। जहां उन्हे ड्रिप लगाया गया है। हालांकि देशराज शर्मा का अनशन लगातार जारी है। वहीं पर सिविल सोसायटी की ओर से किए जा रहा अनशन भी लगातार जारी है। मंगलवार को मंडी प्रेस कलब की ओर से प्रधान बीरबल शर्मा, उपप्रधान रणवीर सिंह ठाकुर, महासचिव समीर कश्यप, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र, विनोद भावुक, रजनी के साथ देवेन्द्र नाथ सोमा और राजेश ठाकुर भी अनशन पर बैठे। उनके अनशन से उठने के बाद एनजीओ ने अनशन की कमान संभाली है। बुधवार को एन आर ठाकुर, दिनेश शर्मा, इन्द्र सिंह गांधी, अमरजीत शर्मा, नंद लाल ठाकुर, सरोज राठौर, अंजना शर्मा, उजाला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य निशा भारद्वाज, वरिष्ठ नागरिक तेजेन्द्र मल्होत्रा और अमरनाथ खुराना क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। इधर, जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायलय परिसर में किए जा रहे अनशन में प्रदीप परमार, अमर चंद वर्मा, रतन लाल वर्मा, नीरज कपूर, आकाश शर्मा, विजय ठाकुर, हेमपाल राणा, रोशन लाल चौहान और भुपेन्द्र शर्मा ने भाग लिया। जबकि इस आंदोलन में उजाला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...