Tuesday, 2 August 2011

चित्र हटाने के आरोपों को निराधार बताया


मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने जिला एवं सत्र न्यायलय कक्ष से महात्मा गांधी का चित्र हटाने के आरोपों को निराधार और तथ्यहीन करार दिया है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान धर्म चंद गुलेरिया ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि न्यायलय कक्ष में महात्मा गांधी का एक चित्र पहले भी लगा हुआ था और आज भी लगा हुआ है। उन्होने कहा कि गांधी जी की ही तरह निर्विवाद रूप से राष्ट्रिय आदर्श और सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानतम नायकों में से एक शहीद-ए-आजम भगत सिंह का चित्र भी कक्ष में लगा है। उन्होने कहा कि कुछ लोग अपनी शुद्र राजनिती के लिए राष्ट्र के नायकों और न्यायलयों को भी अनावश्यक तौर पर घसीटना चाहते हैं जिसकी किसी को भी छुट नहीं दी जानी चाहिए। एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि न्यायलय की स्वतंत्रता, गरिमा और सम्मान की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। उन्होने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि चित्र हटाने संबंधी आरोपों का वक्तव्य जारी करने वाले व्यक्ति ने न्यायालय कक्ष देखकर इस कथित तथ्य की पुष्टी नहीं की और निहित स्वार्थों के कहने पर वक्तव्य जारी कर दिया जो स्वतंत्रता सेनानी के कथित संगठन का अनुचित प्रयोग प्रतीत होता है। जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना आरोपों के वक्तव्यों को कोई तवज्जो नहीं दी जानी जिससे न्यायलय की गरिमा व स्वतंत्रता सेनानियों की कुरबानियों का निरादर हो। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...