Monday, 1 August 2011

विचाराधीन बंदी ने नसें काटी


मंडी। पेशी के सिलसिले में मंडी आए एक विचाराधीन बंदी ने स्कूल बाजार में पुलिस हिफाजत के दौरान ही अपने बाजू की नसें काट दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बंदी के साथ तैनात पुलिस कर्मीयों ने उसे तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भरती करवा दिया है। जानकारी के अनुसार बाडीगुमाणु के एक टैकसी चालक पर रंधाडा के पास कातिलाना हमला करने के दो आरोपियों को पंजाब पुलिस मंडी न्यायलय में विचाराधीन इस मामले की पेशी के लिए लाई थी। मामले की सुनवाई तीन दिन तक होनी थी। ऐसे में अदालत ने सोमवार को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में उपजेल में रखने के आदेश दिए गए थे। पंजाब में भी आरोपियों पर मामला दर्ज होने के कारण पंजाब पुलिस उन्हे हथकडी बांध कर मंडी लाई थी। पेशी के बाद जब पुलिस दोनों आरोपियों को उपजेल ले जा रही थी । इसी दौरान रास्ते में स्कूल बाजार के पास विचाराधीन बंदी बलजिंद्र सिंह ने किसी धारदार वस्तु से अपने बाजू की नसें काट ली। उसके हाथों से खून निकलता देख डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मीयों ने बलजिंद्र को तुरंत क्षेत्रिय असपताल में भरती करवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...