Monday 1 August 2011

भवन को दी जमीन विभाग का ही कर्मी कर रहा अतिक्रमण


मंडी। बल्ह क्षेत्र के कुम्मी गांव में पशुपालन विभाग को भवन बनाने के लिए दी गई जमीन पर विभाग का ही एक कर्मी अतिक्रमण कर रहा है। विभाग को भूमि दान करने वाली महिला कृष्णा देवी ने इस बारे में अतिरिक्त उपायुक्त हंस राज चौहान को ज्ञापन देकर इस भूमि पर अतिक्रमण रोकने और बाडबंदी करके जल्द से जल्द भवन का निर्माण करने की भी मांग की है। उपायुकत को सौंपे गए ज्ञापन में कुम्मी गांव निवासी कृष्णा देवी पत्नी बख्शी राम का कहना है कि उन्होने करीब 5-6 साल पहले पशुपालन विभाग को चिकित्सालय भवन बनाने के लिए 0-1-6 विश्वा जमीन दी थी। उनके अनुसार अगर इस जमीन पर भवन बनाया जाता है तो वह और अधिक जमीन भी दान करने को तैयार है। लेकिन इतने सालों में विभाग भवन बनाने में असमर्थ रहा है। इतना ही नहीं विभाग दान की गई जमीन की बाडबंदी भी नहीं कर सका है। जिससे इस जमीन पर अब विभाग का ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी अतिक्रमण करके कब्जा कर रहा है। कृष्णा देवी के अनुसार इस जमीन का मुआइना उपमंडलाधिकारी सदर भी कर चुके हैं। महिला का कहना है कि विभाग इस भूमि पर अपना भवन बनाए और बाकी बची जमीन पर बाडबंदी की जाए। कृषणा देवी ने कहा कि अगर विभाग भवन निर्माण करने में असफल रहता है तो उसकी जमीन की रजिस्ट्री फिर से उसके नाम की जाए जिससे इस पर अतिक्रमण रोका जा सके। इधर, इस बारे में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक ए के शर्मा से संपर्क करने पर उन्होने माना कि भूमि पर अतिक्रमण के बारे में उन्हे अतिरिकत उपायुकत और उपमंडलाधिकारी की ओर से पत्र मिले हैं। उन्होने बताया कि भूमि की निशानदेही ले ली गई है और भवन के लिए राशी भी विभाग को प्राप्त हो गई है। जल्द ही लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भवन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त चर्तुथ श्रेणी कर्मी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है और उसकी तनखवाह रोकने की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...