मंडी। देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में जिला बार एसोसिएशन ने शनिवार को प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मंडी शहर में जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इधर, जिला बार एसोसिएशन ने अन्ना के आंदोलन के समर्थन में 24 घंटे का अनशन करने का निर्णय लिया है। जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने शनिवार को अदालतों का बाहिष्कार किया। जिसके चलते जिला एवं सत्र न्यायलय के सभी न्यायलयों में प्रौक्सी अधिवक्ताओं के माध्यम से अदालतों की कार्यवाही चली। करीब 11 बजे अधिवक्ताओं का जुलूस अन्ना हजारे के नारे गुंजायमान करता हुआ जिला न्यायलय परिसर से शुरू हुआ। यह जुलूस सेरी मंच, चौहटा बाजार होते हुए न्यायलय परिसर में आकर संपन्न हुआ। अधिवक्ताओं ने अपने प्रर्दशन के दौरान अन्ना हजारे और जन लोकपाल बिल के समर्थन में और केन्द्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज, नरेन्द्र गुलेरिया सहित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सैंकडों सदस्यों ने भाग लिया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान धर्म चंद गुलेरिया ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अन्ना हजारे के जन लोकपाल बिल को लागू करने के आंदोलन का समर्थन करती है। एसोसिएशन के महासचिव विजय ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को लिए गए निर्णय के अनुसार जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर आज अदालतों की कार्यवाही का बाहिष्कार किया गया। उन्होने बताया कि मंगलवार को अन्ना के आंदोलन के समर्थन में एसोसिएशन के सदस्य आकाश शर्मा, नीरज कपूर, विजय ठाकुर, अमर चंद वर्मा, कमल सैनी, प्रदीप परमार, मनीष भारद्वाज, रतन लाल, समीर कश्यप, लोकेश शर्मा, सतीश ठाकुर और हरीश ठाकुर न्यायलय परिसर में 24 घंटों के अनशन पर बैठेंगे। जिला बार एसोसिएशन के अधिवकता लोकेश कपूर, मनीष कटोच, पंकज शर्मा, दुनी चंद शर्मा, पितांबर लाल गुप्ता, एस पी परमार और दिनेश शर्मा ने कहा कि जन लोकपाल बिल को अक्षरश: लागू किया जाए।
No comments:
Post a Comment