Monday 6 January 2014

सीपीआई के ज्ञापन पर प्रशासन ने 16 विभागों से तलब की रिपोर्ट


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की शहरी कमेटी के ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने 16 विभागों से रिर्पोट तलब की है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कार्यालय ने इस आशय में ज्ञापन के प्रतियों सहित पत्र जारी करके अपने-2 विभागों से संबंधित समस्याओं पर उचित और आवश्यक कार्यवाही करने और अपनी रिर्पोट पेश करने के आदेश दिये हैं। सीपीआई शहरी कमेटी के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि प्रशासन की ओर से मिले पत्र में कार्यवाही किये जाने के बारे में पुष्टि हुई है। उन्होने बताया कि 28 दिसंबर को पार्टी की ओर से मंडी शहर में पदयात्रा के बाद उजागर हुई करीब 130 समस्याओं के निराकरण के लिए उपायुक्त मंडी देवेश कुमार को ज्ञापन सौंपा था। सीपीआई ने मंडी के मंदिरों को पर्यटन की दृष्टि से उभारने, प्राकृतिक स्त्रोतों को बचाने, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने, एंबुलैंस योगय रोड बनाने, सफाई, स्ट्रीट लाईट, सडकों की हालत ठीक करने, चौहटा बाजार को बंद न करने, प्रेक्षागृह बनाने, धरोहरें और विक्टोरिया पुल बचाने, घाटों को संरक्षित करने, टारना मेला बहाल करने, सिध शंभू मंदिर के दर्शन 24 घंटे मुहैया करवाने, पडल को बचाने आदि से संबंधित सभी मुहल्लों की करीब 130 मांगों के निराकरण के लिए यह ज्ञापन दिया है। जिला प्रशासन की ओर से ज्ञापन पर कार्यवाही करते एडीएम मंडी पंकज राय के कार्यालय ने जिला पुलिस अधीक्षक, अरण्यपाल वन, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी, लोनिवि, विद्युत विभाग और आई पी एच के अधिक्षण अभियंता, मुखय चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय प्रबंधक एच आर टी सी, प्रधानाचार्य वल्लभ महाविदयालय, प्रधानाचार्य आईटीआई, उप निदेशक उच्च शिक्षा, जिला खेल अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, जिला भाषा अधिकारी, जिला दूर संचार अभियंता और प्रभारी पुरातत्व विभाग को अपने-2 विभाग से संबंधित समस्याओं पर उचित और आवश्यक कार्यवाही करके अपनी रिर्पोट जिला प्रशासन का सौंपने और सीपीआई शहरी कमेटी को कार्यवाही के बारे में सूचित करने के निर्देश दिये हैं।
पिक्चर- कमल सैनी एडवोकेट

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...