Friday 24 January 2014

जिला में सात लीगल एड क्लीनिकों का शुभारंभ


मंडी। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को न्याय घर द्वार सुलभ करवाने के लिए शुक्रवार को 7 लीगल एड क्लीनिकों का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष उच्चतम न्यायलय के न्यायमुर्ति आर एम लोढा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के क्लीनिकों का शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एस सी कैंथला ने शुक्रवार को यहां की तल्याहड पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में लीगल एड क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशों के तहत जिला न्यायलय सहित सभी उपमंडलों में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में सात लीगल एड क्लीनिक शुरू किये गए हैं। उन्होने बताया कि लीगल एड क्लीनिक लोगों को न्याय सुलभ करवाने के उदेश्य से खोले जा रहे हैं जिससे उन्हें घर दवार न्याय हासिल हो और कोई भी व्यक्ति न्याय हासिल करने से वंचित न रह सके। उन्होने बताया कि जिला की पधर तहसील में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर, जोगिन्द्रनगर के लोअर चौंतडा में न्यायिक अधिकारी विवेक खेनाल , सरकाघाट के नबाही में विवेक शर्मा, गोहर के चैलचौक में मोहित बंसल, सुंदरनगर के महादेव में रणजीत सिंह, करसोग के अपर करसोग में सुर्य प्रकाश ने इन क्लीनिकों का शुभारंभ किया। तल्याहड पंचायत में क्लीनिक शुरू करने के लिए आयोजित क्रार्यक्रम में सदर उपमंडल के रिटेनर लॉयर अधिवक्ता आकाश शर्मा ने क्लीनिक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को न्याय मुहैया करवाने और मार्गदर्शन करने के लिए हर मंगलवार को रिटेनर लॉयर, पैरा लीगल वालंटियर मनीष कटोच और जया कुमारी दिन भर लोगों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। लीगल एड क्लीनिक के लिए तल्याहड पंचायत का चयन करने के लिए पंचायत प्रधान अमित गुलेरिया ने जिला एवं सत्र न्यायधीश का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बलबीर शर्मा, कर्म सिंह गुलेरिया, उजाला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य, अधिवक्ता विनोद ठाकुर व समीर कश्यप और तल्याहड पंचायत के स्थानिय वासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...