Wednesday, 1 January 2014

नववर्ष पर बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित


 मंडी। जिला बार एसोसिएशन की ओर से नववर्ष 2014 के आगमन पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होने अधिवक्ताओं को नववर्ष का बधाई संदेह दिया और बार एसोसिएशन से खासकर मिडिएशन के माध्यम से मामले सुलझाने पर जोर देते हुए सहयोग का आहवान किया। उपायुक्त मंडी देवेश कुमार ने इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन को बधाई संदेश देते हुए अधिवक्ताओं के बैठने की बेहतर जगह मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान भारत भूषण शर्मा ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि बार की ओर से बेंच को हमेशा की तरह सहयोग मिलेगा। जिससे लोगों को शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज शर्मा और नरेन्द्र गुलेरिया ने भी अधिवक्ताओं को नववर्ष की बधाई दी। एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने बताया कि बैठक में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पदम सिंह ठाकुर, पी पी रांटा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अजय मैहता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा, उपासना शर्मा, गीतिका कपिला, विशेष न्यायिक दंडाधिकारी रघुवीर सिंह, मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट अजीत ठाकुर सहित बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर जलपान का भी आयोजन किया गया। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...