Sunday, 5 January 2014

पंजाब में आतंकवाद के दौरान शहीद हुए क्रांतीकारी लेखक अवतार सिंह पाश की प्रसिद्ध कविता- हम लडेंगे साथी


हम लडेंगे साथी उदास मौसम के लिए

हम लडेंगे साथी गुलाम इच्छाओं के लिए

हम चुनेंगे साथी जिन्दगी के टुकडे

हथौडा अब भी चलता है उदास निहाई पर

हल की लीक अब भी बनती है चीरती

हुई धरती पर

फिर भी कुछ नहीं होता सवाल नाचता

रहता है

सवाल के कन्धों पर चढ कर हम लडेंगे साथी

कत्ल हो चुकी भावनाओं की कसम खा कर

बुझी हुई नजरों की कसम खा कर

हथेलियों के गट्टों की कसम खा कर

हम लडेंगे साथी

हम लडेंगे तब तक

जब तक बीरू बकरीहा

बकरियों का रक्त पीता है

खिले हुए सरसों के फूलों को जब तक

हलवाहे खुद नहीं सुंघते

सुने आंखों वाली गांव की अध्यापिका का पति

जब तक जंग से वापिस नहीं आता

जब तक पुलिस के सिपाही

अपने ही भाईयों का गला घोंटने को

मजबूर हैं

कि दफ्तरों के बाबू जब तक लिखते

अपने ही लहु से अक्षर

हम लडेंगे जब तक दुनिया में लडने की

जरूरत बाकि है

जब बंदूक न होगी तब तलवार होगी

जब तलवार न हुई तब लडने की

लगन होगी

लडने का ढंग न हुआ तो लडने की जरूरत होगी

और हम लडेंगे साथी

हम लडेंगे कि लडने के बगैर कुछ नहीं मिलता

हम लडेंगे कि अभी तक लडे क्यों नहीं

हम लडेंगे

अपनी सजा कबूल करने के लिए

या लडते हुए जो मर गए

उनकी याद जिन्दा रखने के लिए

हम लडेंगे साथी।

लेखकः- अवतार सिंह पाश

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...