Friday, 2 September 2011

दूध का दाम बढाने का किया स्वागत


मंडी। प्रदेश सरकार द्वारा दूध का दाम एक रूपये बढाने के निर्णय का पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष दलीप सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का धन्यावाद किया है। उन्होने कहा कि दुग्ध उत्पादकों की मांग को तवज्जो देते हुए दूध का दाम एक रूपया बढाने का कदम स्वागत योग्य है। उन्होने कहा कि अगर दाम 4 रूपये और बढा दिए जाएं तो दुग्ध उत्पादन का क्षेत्र बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होने कहा कि दुग्ध गंगा योजना से बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोजगार का एक अच्छा साधन मिल गया है। लेकिन मौजूदा दौर में दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय को अपनाना बेहद चुनौतीपूर्ण है। क्योंकि पशुओं के चारे आदी के लिए उत्पादकों को भारी खर्चा उठाना पडता है। दूध का उचित दाम मिलने से उत्पादक अपनी आर्थिकी सुदृढ कर पाने में सक्षम होंगे और दुग्ध उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...