Friday, 16 September 2011

प्रदेश सरकार से लोकायुक्त बिल पास कराने की मांग


मंडी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता दलीप सिंह ठाकुर ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए सरकार से लोकायुक्त बिल लाने की मांग की है। उन्होने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को अन्ना हजारे के आंदोलन से सबक लेते हुए जल्द से जल्द यह बिल पास कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि इस बिल को कानून बनाने में प्रदेश सरकार को कोई कठिनाई नहीं आएगी क्योंकि सरकार के पास विधानसभा में आवश्यक बहुमत प्राप्त है। ठाकुर ने कहा कि बिल के पास हो जाने से जहां एक ओर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा वहीं प्रशासन में भी पारदर्शिता आएगी। उन्होने कहा कि बिहार और उतराखंड के एनडीए शासित राज्यों में लोकायुक्त बिल पास करने के पहले ही घोषणा कर दी है। ऐसे में प्रदेश सरकार को भी बिना देरी किए हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बिल को पारित करके सशक्त कानून बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि यह बिल पास कराना प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। जिससे न केवल जनता का सरकार में विश्वास बढेगा अपितु देवभूमि का नाम भी सार्थक होगा। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...