Monday 12 September 2011

महिला ने पुलिस कर्मी पर लगाया गालीगलौच और धमकाने का आरोप


मंडी। सदर उपमंडल की एक महिला ने एक पुलिस कर्मी के खिलाफ गाली गलौच करने और धमकी देने की शिकायत की है। हालांकि महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही के लिए विगत 23 अगस्त को शिकायत सौंपी थी। लेकिन घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद भी इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कडी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। सदर उपमंडल के छजवाण खाबू (सरध्वार) निवासी यादविन्द्री पत्नी हेमन्त मधुकर की जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के अनुसार वह 20 अगस्त को अपने माता-पिता के घर गई हुई थी। जहां पर उसकी एक महिला के साथ किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर उक्त महिला ने यादविन्द्री को फोन पर किसी व्यक्ति से बात करने को कहा। यादविन्द्री जब फोन सुनने लगी तो फोन कर रहे व्यक्ति ने उसे गाली गलौच करना शुरू कर दिया। उक्त व्यक्ति ने अपने को पुलिस का कर्मी बताते हुए यादविन्द्री को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उक्त व्यक्ति का कहना था कि वह पुलिस में होने के कारण जो करना चाहे कर सकता है। इस पर यादविन्द्री ने 23 अगस्त को उक्त पुलिस कर्मी की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपी थी। लेकिन यादविन्द्री का कहना है कि पुलिस ने इस बारे में अभी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की है। यादविन्द्री का कहना है कि वह अपने पति के साथ मुम्बई में रहती है जिसके कारण उसे मुम्बई लौटना होगा। लेकिन पुलिस के इतने दिनों तक कार्यवाही न करने से उसे भारी निराशा हो रही है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक पी डी प्रसाद से संपर्क करने पर उन्होने महिला की शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है। उन्होने बताया कि यादविन्द्री के मुम्बई जाने से पहले ही उनसे शिकायत संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। जबकि दोषी पाए जाने पर उक्त कर्मी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...