Friday, 2 September 2011

14 माह से कर्मी को नहीं हुआ भुगतान


मंडी। हिमाचल प्रदेश विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एच पी एम सी) के एक कर्मी को सेवानिवृति के 14 महीने बीत जाने के बाद भी एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग से 31 मई 2010 को सेवानिवृत हुए प्रयोगशाला अटेंडेंट भाग चंद को अब एरियर की दो लाख रूपये की राशी के लिए एचपीएमसी कार्यालय के चक्कर लगाने पड रहे हैं। हालांकि उन्होने इस बारे में निगम के उच्चाधिकारियों के समक्ष भी यह मामला उठाया है। भाग सिंह एचपीएमसी के जडोल (सुंदरनगर) संयंत्र से सेवानिवृत हुआ था। लेकिन उनको छुट्टियों का वेतन (लीव एनकैशमेंट) और नये वेतनमान का 1 जनवरी 2006 से भुगतान नहीं किया गया। भाग सिंह ने इस संदर्भ में सूचना के अधिकार के तहत निगम के प्रबंध निदेशक से सूचना मांगी थी। जिस पर निगम ने इन सूचनाओं की जानकारी दी है कि निगम ने अभी तक अपने कर्मचारियों को नए वेतनमान के एरियर का भुगतान का निर्णय नहीं लिया है। निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि जब तक बीओडी की बैठक में कोई फैसला नहीं होता तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...