Wednesday 21 September 2011

अधिवक्ता गौरव तिवारी का आकस्मिक निधन


मंडी। उपमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी न्यायलय सुंदरनगर में कार्यरत युवा अधिवक्ता गौरव तिवारी के आकस्मिक निधन से यहां के विधिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई है। जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता के देहांत की सूचना मिलने पर एक शोक प्रस्ताव पारित किया। जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के कारण अदालतों में नियमित रूप से कार्य नहीं हुआ। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म चंद गुलेरिया ने बताया कि युवा अधिवक्ता के निधन पर एसोसिएशन ने शोक प्रस्ताव पारित करके शोकाकुल परिवार को शोक संदेश प्रेषित किया है। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता विश्वजीत तिवारी के पुत्र गौरव तिवारी का बीमारी के चलते देहांत हो गया। गौरव वर्ष 2001 से सुंदरनगर न्यायलय में बतौर अधिवक्ता तैनात थे। 34 वर्षीय गौरव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार को सुंदरनगर में हुए उनके अंतिम संस्कार में सुंदरनगर व मंडी के अधिवक्ताओं सहित सैंकडों लोगों ने भाग लिया। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव विजय ठाकुर, पूर्व महासचिव समीर कश्यप, पूर्व उपप्रधान रूपेन्द्र सिंह, भारतभूषण शर्मा, विकास शर्मा, चन्द्र सेन, अजय ठाकुर, मनीष कटोच, सहित अनेकों अधिवक्ताओं ने गौरव के देहांत पर शोक संवेदनाएं व्यकत की हैं।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...