Wednesday, 13 July 2011
बार एसोसिएशन चुनाव में 11 ने नामांकन भरे
मंडी। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों की नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। विभिन्न पदों के चुनाव के लिए 11 अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं। जिनमें से प्रधान पद के लिए 5, उपप्रधान और महासचिव के लिए दो-दो, संयुकत सचिव और लाईब्रेरियन के लिए एक-एक नामांकन पत्र भरे गए हैं। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संयोजक रवि राणा शाहीन, तरूण पाठक और नीरज कपूर ने बताया कि प्रधान पद के लिए पिछली कार्यकारिणी के प्रधान ललित कपूर, धर्म चंद गुलेरिया, अमरचंद वर्मा, राजेश शर्मा और अनुपम भंडारी ने नामांकन भरे हैं। उपप्रधान पद के लिए विख्यात गुलेरिया और मनीष भारद्वाज ने नामांकन भरे। महासचिव पद के लिए विजय ठाकुर और विकास शर्मा ने अपने नामांकन भरे। जबकि संयुकत सचिव के पद के लिए आशीष शर्मा और लाईब्रेरियन के लिए प्रशांत शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इन पदों पर दूसरे उम्मीदवार न होने के कारण दोनों को सर्वसम्मति से ही चुन लिया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। जबकि 14 जुलाई को नाम वापिस लेने की तिथी निश्चत की गई है। उन्होने बताया कि उम्मीदवारों में सहमती न बन पाने पर 18 जून को जिला बार रूम में चुनाव करवाए जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment