Tuesday 5 July 2011

बार एसोसिएशन के चुनाव 18 जुलाई को


मंडी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 18 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही जिला न्यायलय परिसर के अधिवक्ताओं में चुनावों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। वहीं पर चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया भी चुनाव संयोजकों ने शुरू कर दी है। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संयोजक अधिवक्ता रवि राणा शाहिन, तरूण पाठक और नीरज कपूर ने वर्ष 2011-2012 की कार्यकारिणी के चुनावों की घोषणा की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, संयुकत सचिव, कोषाध्यक्ष, लाईब्रेरियन और तीन कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करने के लिए 18 जुलाई को चुनाव करवाए जाएंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवार 12 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र भर सकते हैं। जबकि 13 जुलाई को नामांकन पत्रों की छंटनी और 14 जुलाई को नाम वापिस लेने की तिथी घोषित की गई है। प्रत्याशियों में सर्वसम्मति न बन पाने पर 18 जुलाई को जिला बार रूम में 12 बजे दोपहर से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने चुनावों की अधिसूचना जारी होने की पुषिट की है। उन्होने बताया कि संसथा के लोकतांत्रिकरण के लिए जिला बार एसोसिएशन की यह परंपरा रही है कि कार्यकारिणी का एक साल का कार्यकाल पूरा होते ही वार्षिक चुनाव आयोजित किए जाते हैं। इसी कडी में वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होते ही एसोसिएशन द्वारा मनोनीत चुनाव संयोजकों ने चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की है। उन्होने बताया कि इन दिनों मतदाता सूचि और चुनावों की अन्य तैयारियां जारी हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...