Friday, 1 July 2011

नव ज्योति मंच करेगा दो दिवसीय नाटय संध्या


मंडी। नव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक कला मंच 4 व 5 जुलाई को द्वितिय संध्या नाटय रंग समारोह का आयोजन करेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दी न्यु इंडिया एश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक संतोष कुमार करेंगे। मंच के पदाधिकारी अधिवकता नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांधी भवन में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान 8 नाटकों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होने बताया कि शाम 7 बजे शुरू होने वाले इस आयोजन में निर्देशक इन्द्रराज ईन्दू के बाल लोक नाटय बांठडा, प्रहसन ( क्रमताल) और मुस्कान द्वारा निर्देशित लोक नाटक ठग ठगे गए की दोनों दिन प्रसतुतियां होंगी। इसके अलावा ईन्द्रराज ईन्दू के निर्देशित नाटक एक था गधा उर्फ अल्ला दाद खां और एक कहानी का भी मंचन किया जाएगा। उन्होने बताया कि समारोह का समापन एम जी ग्रुप आफ इंजिनियरिंग के अध्यक्ष एम जी शर्मा करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...