Sunday, 24 July 2011

हमलावरों पर कडी कार्यवाही की मांग


मंडी। बाली चौकी क्षेत्र के युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की गई है। क्षेत्र के सोझा(थाची) गांव निवासी मेहर चंद ने जिला पुलिस अधीक्षक को इस बारे में ज्ञापन पेश किया है। उन्होने बताया कि पंजाई में 24 जून 2011 को हुकम चंद पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। औट थाना पुलिस ने हालांकि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन अभी तक आरोपियों पर कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होने बताया कि अन्वेषण अधिकारी क्षेत्रीय असपताल के मुखय चिकितसा अधिकारी की फाइनल रिर्पोट हासिल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में संदेह हो रहा है कि आरोपी को जान बूझ कर बचाया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक पी डी प्रसाद ने संबंधित औट थाना पुलिस को शिकायत प्रेषित करके इस बारे में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...