Saturday, 16 July 2011

बार एसोसिएशन के लिये चुनाव प्रचार बंद

मंडी। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों का प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया। सोमवार को एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान और महासचिव के पद के लिए मतदान होगा। जबकि संयुक्त सचिव और लाईब्रेरियन को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सोमवार को अपनी नयी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता धर्म चंद गुलेरिया और अनुपम भंडारी चुनाव मैदान में हैं। उपप्रधान पद के लिए मनीष भारद्वाज और विख्यात गुलेरिया में मुकाबला होगा। जबकि महासचिव के पद के लिए विजय ठाकुर और विकास शर्मा के बीच टककर होगी। वहीं पर संयुक्त सचिव और लाइब्रेरियन के पद पर एक-एक नामांकन आने के कारण अधिवक्ता आशीष शर्मा और विक्रांत शर्मा को इन पदों के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बार एसोसिएशन के चुनाव संयोजक रवि राणा शाहिन, तरूण पाठक और नीरज कपूर ने बताया कि प्रधान पद के लिए अधिवकता ललित कपूर, अमर चंद वर्मा और राजेश शर्मा के नामांकन वापस लेने से इस पद पर अब दो ही उम्मीदवार हैं। जबकि अन्य पदों पर भी दो-दो उम्मीदवार होने के कारण सर्वसम्मति नहीं बन सकी। जिसके चलते सोमवार को जिला बार रूम में इन पदों के लिए मतदान करवाया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि आम सभा ने निर्णय लिया है कि बार एसोसिएशन के जिन सदसयों ने अपना बकाया मासिक शुल्क अदा नहीं किया है उन्हे मतदान में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...