Friday, 15 July 2011

महिला पंचायत प्रधान ने लगाए मंत्री के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने के आरोप

मंडी। चच्योट विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुंगा धार की प्रधान जस्सी देवी ने पंचायती राज मंत्री और स्थानिय विधायक जयराम ठाकुर पर राजनैतिक द्वेष के चलते झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि उपायुक्त कार्यालय से उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रशासनिक कार्यवाही पूरी तरह से राजनिती से प्रेरित है। शुक्रवार को आर्यन बंग्लो होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में ग्राम पंचायत तुंगाधार की प्रधान जस्सी देवी ने बताया कि हाल ही में उपायुकत कार्यालय से उन्हे वर्ष 1998 के विकास कार्यों की कथित अनियमितताओं के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कारण बताओ नोटिस विकास खंड अधिकारी सिराज के कार्यालय की अंकेक्षण रिर्पोट के आधार पर जारी किया गया है। इस अंकेक्षण रिर्पोट की सत्यता जांचने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ और पारदर्शी करने की दिशा में कार्य कर रही मंडी की संस्था आरटीआई ब्युरो ने विगत 1 जुलाई को पंचायत के रिकार्ड का निरिक्षण किया तो कई रोचक तथ्य सामने आए। सूचना अधिकार कानून की धारा 2 के तहत यह निरिक्षण कनिषठ अभियंता, पंचायत निरीक्षक और सहायक ग्राम पंचायत तुंगाधार की मौजूदगी में किया गया। निरिक्षण के दौरान कथित अनियमितताओं से संबंधित अभिलेख, कैश बुक, बाउचर आदि कोई रिकार्ड उपलबध नहीं करवाया जा सका। निरिक्षण के बाद बीडीओ सिराज की ओर जारी प्रमाण पत्र में साफ तौर पर कहा है कि संबंधित रिकार्ड उपलबध नहीं है और पंचायत सहायक ने ये तमाम दस्तावेज अपने चार्ज में ही नहीं लिए हैं। आरटीआई ब्युरो संयोजक लवण ठाकुर ने बताया कि निरिक्षण में यह सामने आया कि तुंगाधार प्रधान जस्सी देवी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए आधार बनाई गई अंकेक्षण रिर्पोट तथ्यहीन और बिना सबूतों के है। जिस पर उन्होने उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित करके इस कारण बताओ नोटिस को निरस्त करने की मांग की है। ग्राम पंचायत तुंगाधार की तीसरी बार चुनी गई प्रधान जस्सी देवी ने कहा कि वह चच्योट से विधानसभा का चुनाव स्थानिय विधायक के खिलाफ लड चुकी हैं । इसी के चलते स्थानिय विधायक के प्रभाव से उनके खिलाफ झूठे मामले और जांच करवाई जा रही । इस बारे में संपर्क करने पर पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर ने राजनैतिक द्वेष के आरोपों को गल्त करार देते हुए कहा कि सरकार के निर्णय के अनुसार संबंधित प्रधान से वसुली करने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि मामले से संबंधित रिकार्ड विभाग के निदेशक के पास उपलबध है। इधर, उपायुकत डा अमनदीप गर्ग ने आरटीआई ब्युरो के ज्ञापन पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...