Saturday, 9 July 2011

करोडों की सिंचाई योजना बनने से पहले ही मटियामेट






मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सनोर घाटी के हजारों किसानों की सुविधा के लिए बनाई जा रही करोडों रूपये की उठाऊ सिंचाई परियोजना बनने से पहले ही मटियामेट हो गई है। योजना के चालू होने से पहले ही इसका मेन टैंक टुट चुका है जबकि मेन लाईन खराबक और कुल्हें अधुरी पडी हैं। जिससे परियोजना का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस परियोजना से घाटी की कोटाधार, टकोली, पाली और नगवाईं पंचायतों के करीब डेढ दर्जन गांवों को जलापूर्ती की जानी थी। लेकिन अभी तक परियोजना का लाभ मात्र 5 फीसदी लोग भी नहीं उठा पा रहे हैं। रोचक पहलू यह है कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बनाया गया मेन टैंक उदघाटन से पहले ही परिक्षण के दौरान पानी के दवाब से फट गया है। लेकिन न ही टैंक फट जाने के बारे में जांच पूरी करके दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की गई है और न ही इसे नया बनाने की पहल ही की गई। योजना के तहत अब एक छोटे टैंक से क्षेत्र के थोडे से लोगों को जलापूर्ती की जा रही है। जबकि इस योजना के तहत आने वाली 95 फीसदी आबादी योजना के लाभ से वंचित है। वैसे भी औट से कुल्लू तक का क्षेत्र बारिश न होने के कारण मौसम की बेरूखी का शिकार है। उस पर योजना चालू न होने से क्षेत्र के किसानों को भारी हानी हो रही है। हालांकि इस बारे में क्षेत्रवासियों ने स्थानिय विधायक व पूर्व आईपीएच मंत्री कौल सिंह ठाकुर को भी कई बार आग्रह किया है लेकिन योजना पर कार्य नहीं हो रहा है। इसी साल संबंधित विभाग के मंत्री रविन्द्र रवि से भी स्थानिय लोगों ने योजना का निरिक्षण करवाया था। इधर, इस बारे में संपर्क करने पर आईपीएच मंत्री रविन्द्र रवि ने बताया कि परियोजना के निर्माण के दौरान ही टैंक के टुट जाने के संबंध में विभागिय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में स्थानिय विधायक व पूर्व आईपीएच मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि परियोजना के फेल होने के जिम्मेवार लोगों के खिलाफ जांच होनी चाहिए और जिन्होने गल्त किया है उनको सजा मिलनी चाहिए। आईपीएच के पनारसा उपमंडल के एसडीओ एसपी सेन ने माना कि टैंक का डिजायन गल्त होने की वजह से टैंक टुट गया। नया टैंक बनाने के लिए टेंडर हो गए हैं। करीब एक साल में टैंक का काम पूरा हो जाएगा। वहीं पर स्थानिय निवासी महेन्द्र पाल, किसान मोर्चा प्रधान मोहर सिंह, रिशी कुमार, होतम चंद, चौधरी राम, लुदरमणी, महेन्द्रु, देवेन्द्र नेगी, सूरज ठाकुर, रामप्रकाश, संजीव चंदेल, रामा, कर्म सिंह, के डी, ज्ञान चंद, भाग चंद, मीने राम, सुंदर, बबलू और कारदार कीर्तु राम ने सरकार से मांग की है कि इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करके सूखे की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...