मंडी। हिमाचल प्रदेश के वरिषठ लोक गायक कामेश्वर शर्मा को आल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस दवारा उनकी दीर्घकालीन सेवाओं के लिए 5100 रूपये और प्रशसति पत्र प्रदान करके उन्हे सममानित किया । सोलन में कामरेड कामेश्वर पंडित समृति दिवस के अवसर पर एटक के अध्यक्ष जगदीश भारदवाज ने उन्हे सममानित किया। इस मौके पर जगदीश भारदवाज ने कहा कि 77 वर्षीय लोकगायक कामेश्वर शर्मा मंडी के रहने वाले हैं तथा उन्होने समय समय पर किसानों और मजदूरों के आंदोलनों में अपने लोकगीतों और पहाडी कविताओं के माध्यम से लामबंद करके संघर्ष के लिए प्रेरित किया है। भारदवाज ने यह भी बताया कि कामरेड कामेश्वर पंडित के दिखाये गये बेहतर जीवन के सवप्न को साकार करने के लिये बताये गये संघर्ष के रासते को विसतार देने वाले मजदूर और किसान साथियों के एटक प्रतिवर्ष सममानित करती रही है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष हमीरपुर की कामरेड संध्या डोगरा को पंडोह में सममानित किया गया था। इस समृति दिवस पर दिल्ली से आये कामरेड बंत सिंह, शशि पंडित, प्रकाश पंत और रोशन लाल डोगरा ने भी एटक के साथियों से अपने विचार सांझा किए।
Thursday, 30 June 2011
लोक गायक कामेश्वर शर्मा को सम्मानित किया
मंडी। हिमाचल प्रदेश के वरिषठ लोक गायक कामेश्वर शर्मा को आल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस दवारा उनकी दीर्घकालीन सेवाओं के लिए 5100 रूपये और प्रशसति पत्र प्रदान करके उन्हे सममानित किया । सोलन में कामरेड कामेश्वर पंडित समृति दिवस के अवसर पर एटक के अध्यक्ष जगदीश भारदवाज ने उन्हे सममानित किया। इस मौके पर जगदीश भारदवाज ने कहा कि 77 वर्षीय लोकगायक कामेश्वर शर्मा मंडी के रहने वाले हैं तथा उन्होने समय समय पर किसानों और मजदूरों के आंदोलनों में अपने लोकगीतों और पहाडी कविताओं के माध्यम से लामबंद करके संघर्ष के लिए प्रेरित किया है। भारदवाज ने यह भी बताया कि कामरेड कामेश्वर पंडित के दिखाये गये बेहतर जीवन के सवप्न को साकार करने के लिये बताये गये संघर्ष के रासते को विसतार देने वाले मजदूर और किसान साथियों के एटक प्रतिवर्ष सममानित करती रही है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष हमीरपुर की कामरेड संध्या डोगरा को पंडोह में सममानित किया गया था। इस समृति दिवस पर दिल्ली से आये कामरेड बंत सिंह, शशि पंडित, प्रकाश पंत और रोशन लाल डोगरा ने भी एटक के साथियों से अपने विचार सांझा किए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment