Sunday 12 June 2011

दिले राम ने दिए प्रेस क्लब को 2 लाख रूपये


मंडी। हिमाचल प्रदेश के चौथे वित आयोग और जिला भाजपा के अध्यक्ष दिले राम ने मंडी प्रेस कलब को 2 लाख रूपये देने की घोषणा की। प्रेस कलब के आमंत्रण पर रविवार को कलब में पहुंचे दिले राम ने कलब के भवन का जायजा लिया। इस अवसर पर प्रेस कलब के सदसयों को संबोधित करते हुए उन्होने मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में हुई उपलबधियों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की अटल सवासथय योजना के तहत 108 नंबर एंबुलैंस गरीबों के लिए एक वरदान साबित हो रही हैं। सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस इस एंबुलैंस में लाने ले जाने का कोई किराया नहीं वसूला जाता। ïवहीं पर दुग्ध गंगा योजना के तहत बेरोजगारों युवाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए अच्छी किसम के पशुओं की खरीद के लिए 25 से 33 हजार रूपये की सबसिडी दी जा रही है। उसी तरह दीनदयाल योजना के तहत पौली हाऊस लगाने के लिए 80 प्रतिशत की सबसिडी दी जा रही है। उन्होने कहा कि मजदूरों की दिहाडी जहां 120 रूपये कर दी गई है वहीं पेंशन हासिल करने की सीमा को अब 24 हजार सालान आय कर दिया गया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय से बंद पडी नौकरियों को बहाल करके प्रदेश सरकार ने 33000 नौकरियां मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए कमीशन और बैच के अनुसार नियुकतियां की जा रही हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास सरकार के खिलाफ कोई मुददा नहीं है। उन्होने बाबा रामदेव के अनशन तोडने का सवागत करते हुए उन पर रामलीला मैदान में हुए लाठीचार्ज को घृणित कदम बताया। प्रेस कलब के अध्यक्ष हेमकांत कात्यायन ने उनका प्रेस कलब में आकर प्रेस वार्ता करने पर उनका धन्यावाद किया। कलब के महासचिव योगेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज वालिया, भाजपा नाचन मंडलाध्यक्ष मनोज शर्मा सहित प्रेस कलब के पदाधिकारी और सदसय मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...