Monday 27 June 2011

बार कौंसिल चुनावों में मंडी से देशराज और नरेन्द्र गुलेरिया ने बाजी मारी


मंडी। हिमाचल प्रदेश बार कौंसिल के चुनावों में इस बार जिला न्यायलय के दो अधिवकताओं ने जीत का सेहरा बांध कर मंडी को गौरवान्वित किया है। मंडी से अधिवकता देश राज शर्मा और नरेन्द्र गुलेरिया इन चुनावों में विजयी रहे। अधिवकता देश राज शर्मा ने लगातार दूसरी बार प्रदेश बार कौंसिल में जीत हासिल की । जबकि युवा अधिवकता नरेन्द्र गुलेरिया ने पहली बार इस चुनाव में उतर कर अपनी जीत सुनिश्चित की । प्रदेश की 20 सदसयीय बार कौंसिल के चुनावों की मतगणïना के बाद उकत दोनों अधिवकताओं को विजेता घोषित किया गया है। अधिवकता देश राज शर्मा को प्रदेश भर से 162 जबकि नरेन्द्र गुलेरिया को 164 मत मिले। अधिवकता देशराज शर्मा को पहली प्राथमिकता के 116 म्मत और नरेन्द्र गुलेरिया को 107 मत मिले। मंडी न्यायलय से इन अधिवकताओं को पहली प्राथमिकता के क्रमश: 81 और 60 मत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि बार कौंसिल के चुनाव के लिए प्रदेश भर से 61 अधिवकता चुनाव मैदान में उतरे थे। करीब एक माह भर चले चुनाव प्रचार के बाद विगत 18 जून को सभी न्यायलयों में सथानिय प्रशासन की निगरानी में चुनाव आयोजित हुए थे। हालांकि मंडी जिला से इन चुनावों में 7 उममीदवार खडे थे। इनमें से न दो अन्य उममीदवार हेमंत कपूर और धर्मपाल शर्मा भी जीत के करीब पहुंचे। लेकिन दोनों ही कुछ मतों से पिछड गए। जबकि मंडी के तीन अन्य उममीदवार जीत की दौड में शामिल नहीं हो पाए। बार कौंसिल शिमला में चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद मंडी लौटे दोनों अधिवकताओं ने जिला बार एसोसिएशन के सदसयों का उनके समर्थन के लिए धन्यावाद किया । भारतीय कमयुनिसट पार्टी के प्रदेश महासचिव अधिवकता देशराज शर्मा ने अपनी जीत पर कहा कि अधिवकताओं ने धन-बल,जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को नजरअंदाज करके अपना मतदान किया है। इधर, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अधिवकता नरेन्द्र गुलेरिया ने मंडी समेत प्रदेश भर के अधिवकताओं को उनका समर्थन देने के लिए धन्यावाद किया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...