Sunday, 19 June 2011

बार कौंसिल के लिए मंडी में 75 प्रतिशत मतदान


मंडी। हिमाचल प्रदेश बार कौंसिल के चुनावों में जिला भर केअधिवकताओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। जिला के विभिन्न न्यायलयों के लिए बनाए गए 5 मतदान केन्द्रों में कुल 75.40 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी जगह मतदान शांतीपूर्ण रहा। जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को इन चुनावों का पर्यवेक्षक बनाया गया था। जबकि जिला मुखयालय में तहसीलदार और उपमंडलों में नायब तहसीलदार को चुनाव अधिकारी तैनात किया गया था। मतदान पुरा होने के साथ ही बार कौंसिल का चुनाव लड रहे प्रत्याशियों का भविषय मतपेटियों में बंद हो गया है। जिला मुखयालय मंडी में उपायुकत कांफ्रेस हाल में मतदान केन्द्र बनाया गया था। जबकि सुंदरनगर, सरकाघाट, जोगिन्द्रनगर और करसोग में उपमंडलाधिकारी कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गए थे। शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे पुरा हुआ। जिला भर में कुल 701 में से 530 अधिवकताओं ने मतदान में भाग लिया। मंडी में कुल 406 मतों में 315 अधिवकताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि सरकाघाट में कुल 84 से 72, सुंदरनगर में 80 से 66, जोगिन्द्र नगर में 70 से 58 और करसोग में 21 से 19 मत पडे। उल्लेखनीय है कि पांच साल बाद आयोजित होने वाले 20 सदसयीय बार कौंसिल के लिए शनिवार को प्रदेश के सभी न्यायलयों में मतदान हुआ। इस चुनाव में प्रदेश भर के सभी न्यायलयों के 61 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश के सभी न्यायलयों में कार्यरत अधिवकताओं ने इस मतदान में भाग लिया। जिला मुखयालय में तैनात पर्यवेक्षक उपमंडलाधिकारी सदर विनय कुमार ने बताया कि मतदान शांतीपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी तहसीलदार सदर ने बताया कि मतपेटियों को बार कौंसिल के सचिव के पास सुरक्षित जमा करवाया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि मतों की गणना का कार्य 25 जून को शिमला में शुरू होगा और 26 जून को परिणामों की घोषणा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...