Friday 10 June 2011

जागरण में ध्वनी प्रदूषण पर आपति जताई


मंडी। शनिवार को राजकीय वरिषठ माध्यमिक पाठशाला में होने वाले उन्नतीसवें विशाल भगवती जागरण में होने वाले ध्वनी प्रदूषण को लेकर मंडी की संसथा आरटीआई बयुरो ने आपति जताई है। संसथा ने आपति जताई है कि जागरण के आयोजक बडे-2 लाऊडसपीकर और डीजे लगाकर रात भर आयोजन सथल में गाते और नाचते रहते हैं। इससे शहरवासियों को भारी परेशानी उठानी पडती है। बयूरो के संयोजक लवण ठाकुर ने इस बारे में उपायुकत मंडी को ज्ञापन प्रेषित किया है। लवण ठाकुर ने े बताया कि उच्चतम न्यायलय के आदेशों के अनुसार लाऊड सपीकर और डीजे रात 10.30 बजे के बाद नहीं बजाए जा सकते। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को सकूलों में सामाजिक या राजनैतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई है। लेकिन इसके बावजूद भी सकूल में जागरण की सवीकृति दी गई है। उन्होने कहा कि पिछले साल भी सुबह 5 बजे तक लाऊडसपीकर बजते रहे थे । जिसकी उन्होने प्रशासन से शिकायत भी की थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होने कहा कि इसी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण के कानून की अवमानना धार्मिक गुरू ब्रहमऋषि कुमार सवामी के पडडल में हुए दो दिवसिय आयोजन और श्री श्री रविशंकर के बीएसएल मैदान सुंदरनगर में हुए कार्यक्रम में दिखाई दी थी। लेकिन तब भी प्रशासन किसी कार्यवाही में असफल रहा था। लवण ठाकुर ने उपायुकत को प्रेषित ज्ञापन में मांग की है कि शनिवार को होने वाले जागरण में ध्वनि प्रदूषण से होने परेशानी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...